नरेंद्र मोदी देश का प्रधानमंत्री बने, इसी मनोकामना
के साथ बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर स्थान में दर्जनों लोगों ने स्थानीय शिवगंगा
में स्नान कर दंड प्रणाम दिया. स्थानीय लोगों द्वारा आहूत इस दंड प्रणाम में भाजपा
के जिला मंत्री सह प्रवक्ता दिलीप कुमार सिंह भी सम्मिलित हुए और फिर पूरा मंदिर
परिसर “ बाबा भोले हमारी
मनोकामना पूरी
करना, नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनवाना” के नारों से गूँज उठा.
करना, नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनवाना” के नारों से गूँज उठा.
इस दंड
प्रणाम के मुख्य आयोजक 87 वर्षीय जगदेश प्रसाद यादव थे जिन्होंने खुद दंड प्रणाम
में भाग लिया. मौके पर दिलीप सिंह ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार और आतंकवाद के
दलदल में आकंठ डूबे भारतवर्ष को सिर्फ मोदी ही बचा सकते हैं.
दंड
प्रणाम के इस अवसर पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष डा० ब्रजभूषण यादव, कला संस्कृति मंच
के जिलाध्यक्ष श्री नागेन्द्र श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य शारदानंद जी, महेंद्र
प्रसाद, आदित्य कुमार, धर्मदेव गुप्ता, माधव सिंह, संजय पाठक, राजकिशोर गोस्वामी,
भोला भगत, भवेश कुमार सिंह, व्यापार संघ के अध्यक्ष विजय टेकरीवाल सहित पचासों लोग
उपस्थित थे.
नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए किया दंड प्रणाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 21, 2013
Rating:


No comments: