पर्यवेक्षकों ने किया पोलियो का बहिष्कार

|मुरारी कुमार सिंह|23 सितम्बर 2013|
पल्स पोलियो के पहले ही दिन दर्जनों पोलियो पर्यवेक्षकों ने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया. उनका कहना था कि शहरी और ग्रामीण (मधेपुरा पश्चिम) के पर्यवेक्षकों को संध्याकालीन बैठक में मुरहो बुलाया जाता है जहाँ विभिन्न क्षेत्रों से जाना कठिनाईपूर्ण है. मधेपुरा जिला मुख्यालय की जगह संध्याकालीन बैठक की जगह मुरहो निर्धारित कर देने से विभिन्न क्षेत्रों से वहाँ आने-जाने में करीब 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. ऐसी स्थिति में काम करने में पर्यवेक्षक असमर्थ हैं.
      पोलियो राउंड का बहिष्कार करने वाले पर्यवेक्षकों में मुख्य रूप से मनोज कुमार, राजिव कुमार, पांडव कुमार, सुशील कुमार, अरविन्द कुमार, विजय कुमार, बबलू कुमार, संतोष कुमार सुमन आदि थे.
पर्यवेक्षकों ने किया पोलियो का बहिष्कार पर्यवेक्षकों ने किया पोलियो का बहिष्कार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 23, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.