|मुरारी कुमार सिंह|23 सितम्बर 2013|
आगामी लोकसभा चुनाव में सक्रिय भागीदारी निभाने के
लिए जिला युवा जनता दल, मधेपुरा ने कमर कस ली है. रविवार को मधेपुरा के जदयू
कार्यालय में जिला संयोजक रूपेश कुमार उर्फ गुलटेन की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक
में कई मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं के सुझावों को भी ध्यान
में रखा गया.
बैठक
में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला युवा संगठन का विस्तार करते हुए बूथ
कमिटी बनाने में तेजी लाई जाय. आगामी 24 सितम्बर को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के
आगमन की तैयारी पर ध्यान देते हुए 29 सितम्बर को कार्यकर्ता सम्मलेन को भी सफल
बनाने के लिए रणनीति बनाई जाय.
इस बैठक
में प्रशांत कुमार, प्रभात कुमार, ब्रजेश कुमार, मीडिया प्रभारी प्रभाष मलिक, मो०
इलियास, राजीव रंजन उर्फ बबलू, संतोष कुमार, दलजीत कुमार, जिला सचिव, सूर्य नारायण
चौधरी, अरूण कुमार मेहता, विनोद राय, मधेपुरा प्रखंड अध्यक्ष शिव नारायण यादव,
चौसा युवा अध्यक्ष संतोष साह, रंजन कुमार रमण, विकाश कुमार, रामाशंकर झा, अजय
कुमार मंडल, संजय कुमार गांधी, गोपाल चौरसिया, दानीस जी, संजय जी, विकास
विवेकानंद, इरफ़ान, मनीष, मो० राबान, सुनील कुमार ललटू आदि उपस्थित थे जबकि बैठक
में महत्वपूर्ण उपस्थिति राज्य महिला आयोग की सदस्या मंजू देवी उर्फ गुड्डी कुमारी
की भी रही.
जदयू के युवा संगठन का होगा विस्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 23, 2013
Rating:
No comments: