मधेपुरा प्रखंड के अंतर्गत गणेश स्थान के पास आज सुबह
एक पिक अप वैन से मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई जिससे दोनों मोटरसायकिल सवार बुरी
तरह जख्मी हो गए.
बताया जाता है कि मोटरसायकिल
सवार अरविन्द यादव (45) और अनिल यादव (35) मधेपुरा थाना के भौंन टेकठी के निवासी
थे. गणेश स्थान के पास सुबह के लगभग छ: बजे पिक अप वैन (WB 59 A 1747) से अरविन्द यादव की मोटरसायकिल
टकरा गई. जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. अरविन्द यादव का दाहिना हाथ फ्रैक्चर
हो गया जबकि अनिल यादव को भी गहरी चोटें आई हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए
मधेपुरा के सदर अस्पताल लाया गया जहाँ घायलों की गंभीर हालत को देखकर अस्पताल ने
उसे इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. बताया जाता है कि अरविन्द यादव
एलआईसी के एजेंट हैं.
भीषण दुर्घटना में दो की हालत नाजुक, पटना रेफर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 10, 2013
Rating:
No comments: