|रिपू कुमारी|14 जुलाई 2013|
मधेपुरा सदर थाना अन्तर्गत साहूगढ़ पूल के पूरब मोड़
पर एक बिना नंबर का ग्लैमर मोटर साईकिल, रिक्शा और साईकिल में आमने सामने भिडंत में चार लोग गंभीर
रूप से जख्मी हो गये जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जाती है. बताया जाता है कि रंजीत
कुमार उम्र-24 वर्ष पिता शंकर मंडल भरगामा निवासी बिना नंबर के ग्लैमर मोटर साईकिल से अपने गाँव
से ससुराल साहुगढ़ जा रहा था उसी समय प्रमोद कुमार (18) वर्ष पिता अनूपलाल यादव रायभीर निवासी
अपने बहन के घर साहुगढ़ से मधेपुरा जा रहे थे. विनोद कामती (18) वर्ष साहुगढ़ दिवानी टोला
वार्ड नं0 06 निवासी अनिल कामती के रिक्शा पर बैठकर नषे की हालत में घूमता हुआ जा रहा था उसी
समय रोड के मोड़ पर एक गड्ढे में तीनों एक साथ एक दूसरे पर गिर पड़े और सभी लोग गंभीर
रूप से जख्मी हो गये. प्रमोद कुमार व रंजीत कुमार की स्थिति नाजुक देखकर चिकित्सक घायलों
को सहरसा और पूर्णिया ईलाज हेतु भेजा दिया है.
सड़क हादसे में चार बुरी तरह जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 14, 2013
Rating:

No comments: