|संवाददाता| 25 जून 2013|
जिले के पुरैनी थाना में हुए एक लूट के मामले को पुरैनी पुलिस ने शीघ्र उजागर कर
यह दर्शा दिया है कि यदि पुलिस चाहे तो अपराधी अपराध कर बच नहीं सकता. पुरैनी थाना
कांड संख्यां 73/2013 में त्वरित कार्यवाही करते हुए पुरैनी थानाध्यक्ष ललित मोहन सिंह
ने लूट में शामिल माखन मेहता के बेटे भोलू मेहता को गिरफ्तार कर लिया.
21 जून को हुए इस लूट में शामिल अन्य अपराधियों का पता
लगाया जा चुका है और थानाध्यक्ष ने विश्वास जताया कि शेष की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली
जायेगी.
लूट का अपराधी 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2013
Rating:

No comments: