मेगा लोक अदालत: 848 वादों का निष्पादन, 67 लाख रूपये का सेटलमेंट

|संवाददाता|25 मई 2013|
व्यवहार न्यायालय मधेपुरा में लगाये गए मेगा लोक अदालत में आज शनिवार को विभिन्न वादों से सम्बंधित पक्षकारों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक चले इस लोक अदालत में जहाँ कुल मिलाकर 848 वादों का निष्पादन किया गया वहीं बैंक तथा इंश्योरेंस से जुड़े मामलों में कुल 67 लाख रूपये का सेटलमेंट भी किया गया जो अपने आप में मेगा लोक अदालत की बड़ी सफलता मानी जा रही है.

तीन बेंच ने किया 848 मामलों का निष्पादन: न्यायालय कक्ष में विभिन्न वादों के निष्पादन के लिए कुल तीन बेन्च बनाये गए थे. प्रथम बेंच आपराधिक मामले तथा मधेपुरा अनुमंडल से जुड़े दाखिल-खारिज मामलों से सम्बंधित था जिसमें न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला न्यायाधीश अनिल कुमार झा तथा सबजज वेद प्रकाश सिंह मामले को देख रहे थे. इस बेंच के द्वारा कुल 634 मामलों को निष्पादित किया गया. दूसरे बेंच में मधेपुरा जिला के सिविल वाद तथा उदाकिशुनगंज अनुमंडल के दाखिल-खारिज मामलों की सुनवाई की गई जिसमें न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला न्यायाधीश अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा न्यायिक दंडाधिकारी मनोज कुमार सुनवाई हेतु उपस्थित थे. इस बेंच में कुल 125 मामले का निष्पादन किया गया. तीसरा बेंच इंश्योरेंस, बैंक लोन से सम्बंधित वादों तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107, 144 तथा 145 से जुड़े वादों से सम्बंधित था जिसमें सुनवाई हेतु न्यायिक पदाधिकारी अपर जिला न्यायाधीश मनोज शंकर, न्यायाधीश प्रभारी दीपक कुमार तथा जिले के विभिन्न बैंकों तथा इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी थे. इस बेंच में कुल 89 मामलों का निष्पादन किया गया.
            तीनों बेंच में अधिवक्ता के रूप में कौशल किशोर सिन्हा, पंकज कुमार दीपक तथा सुचिन्द्र कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति की गई थी.

जिला न्यायाधीश करते रहे मॉनिटरिंग: आज के मेगा लोक अदालत में मधेपुरा व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार घूम-घूम कर सभी बेंचों की मॉनिटरिंग करते रहे. कई जगह वे काफी देर तक बैठ कर मामलों में दिशानिर्देश भी देते दिखे. उनके साथ न्यायालय के न्यायाधीश प्रभारी दीपक कुमार भी लोक अदालत के समापन तक व्यस्त थे.
            इस अवसर पर कई अंचलाधिकारी तथा जिले के अन्य कई सम्बंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे.
मेगा लोक अदालत: 848 वादों का निष्पादन, 67 लाख रूपये का सेटलमेंट मेगा लोक अदालत: 848 वादों का निष्पादन, 67 लाख रूपये का सेटलमेंट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 25, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.