|राजीव रंजन|01 मई 2013|
मधेपुरा जिला के दो थाना मधेपुरा सदर और उदाकिशुनगंज
थाना का काम अब पहले से बेहतर हो जाएगा. मधेपुरा के इन दो थाना के सभी कार्यों को
विधि-व्यवस्था शाखा एवं अनुसंधान शाखा में विभाजित कर दिया गया है. इन थाना में
विधि-व्यवस्था शाखा एवं अनुसन्धान शाखा में अब अलग-अलग पदाधिकारियों को पदस्थापित
कर दिया गया है.
      बुधवार को
आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने उक्त
जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक बिहार के ज्ञापांक 1324/एक्स.एल.,
दिनांक 22.04.2013 एवं गृह (आरक्षी) विभाग पटना का ज्ञापांक 4/ब 1-01/2012
गृ.आ.-2749, दिनांक 09.04.2013 के द्वारा राज्य के 155 पुलिस थानों में दिनांक
01.05.2013 से थाना के सभी कार्यों को विधि व्यवस्था शाखा एवं अनुसंधान शाखा में
विभाजित किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी मधेपुरा जिला के अंतर्गत दो थाना को
ही इस श्रेणी में रखा गया है और उम्मीद है कि भविष्य में बचे थानों मो भी इस
श्रेणी में रखा जाएगा.
      पुलिस
अधीक्षक ने उम्मीद जताई कि इस व्यवस्था के लागू होने से थाना का कार्य और भी बेहतर
हो सकेगा.
मधेपुरा सदर व उदाकिशुनगंज थाना में हुई बेहतर व्यवस्था 
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 01, 2013
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
May 01, 2013
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: