आज दोपहर मुरलीगंज थाना के जीतापुर में पूर्णियां से आ रही एयर इंडिया राहुल स्टार सिटी बस (BR 19 C 0918) ने बाजार से घर
लौटते समय दो लड़कों को सामने से ठोकर
मार कर कुचल दिया. इस दुर्घटना में जीतापुर निवासी दस वर्षीय मो० गुड्डू का दाहिना
हाथ बुरी तरह कुचला चला गया तथा रीढ़ की हड्डी में गंभीर जख्म पहुंचे हैं जिसे पहले
तो गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती कराया गया पर बाद में स्थिति
बिगड़ते देख उसे मधेपुरा के ही एक निजी क्लिनिक डा० सचिन कुमार के यहाँ लाया गया
जहाँ इलाज के दौरान ही गुड्डू की मौत हो गई.
जबकि एक
अन्य घायल बारह वर्षीय मो० शौकत गंभीर रूप से जख्मी है और उसका बायां पैर बुरी तरह
कुचला चला गया. मो० शौकत का इलाज सदर अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.
बस को
स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर ही घेर लिया और चालक को अपने कब्जे में ले लिया जिसे
बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ज्ञात
हो कि जिले में आये दिन वाहन चालकों की लापरवाही से लोग अक्सर मौत के मुंह में समा
रहे हैं.
बस ने दो बच्चों को कुचला: एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से जख्मी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 23, 2013
Rating:

No comments: