मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थित एम.एल.डी.पी.,
पेट्रोल पम्प के मैनेजर के घर पर शनिवार की रात अपराधियों ने गोली चला दी. घटना
रात के करीब एक बजे की है जब पेट्रोल पम्प मैनेजर राजू साह अपने घर में सोये थे.
गोली की आवाज सुनकर जब उनकी नींद खुली तो देखा कि घर के ड्रेसिंग टेबुल का सीसा
फूटा हुआ है.
गोली अपराधियों ने घर के दीवार पर चलाई थी जिससे दीवार में छेद हो
गया और कंपन से मकान थर्रा गया था.

राजू
साह ने बताया कि घटना की पिछली शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल पम्प पर उनसे
40 लीटर डीजल उधार माँगा था. मना करने पर उन्हें देख लेने की धमकी दी थी. उन्होंने
आशंका व्यक्त की कि उन्हें डराने के उद्येश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
पुलिस अज्ञात लोगों के विरूद्ध छानबीन कर रही है.
पेट्रोल पम्प मैनेजर के घर पर चली गोली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 01, 2013
Rating:

No comments: