बिहारीगंज के सीओ, सीआई और राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार

|राजीव रंजन| 05 अप्रैल 2013|
फर्जी तरीके से दूसरे की जमीन को तीसरे के नाम से दाखिल खारीज करने के आरोप में मधेपुरा जिले के बिहारीगंज अंचल के अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारी को आज बिहारीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सीओ ज्ञानेंद्र नारायण झा, सीआई उपेन्द्र प्रसाद यादव तथा राजस्व कर्मचारी महेश्वर लाल दास पर आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर बिहारीगंज प्रखंड के गमैल गाँव के हीरालाल मिस्त्री की जमीन का दाखिल खारिज फर्जी तरीके से दूसरे व्यक्ति के नाम से कर दिया था. पीड़ित हीरालाल मिस्त्री ने इन तीनों के खिलाफ मधेपुरा के सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल किया था जिसमें कोर्ट ने बिहारीगंज थाना को फर्जीवारे के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर इनके विरूद्ध कार्यवाही करने का आदेश दिया था.
      बिहारीगंज थाना के थानाध्यक्ष राजीव झा ने बताया कि फर्जी तरीके से जमीन के दाखिल खारीज करने पर न्यायालय के आदेश के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है. पर सुशासन के अधिकारी गिरफ्तारी के बाद भी मोबाइल का प्रयोग करते रहे हालांकि मधेपुरा टाइम्स के कैमरे को देखकर वे मुंह भी चुराते रहे.

बिहारीगंज के सीओ, सीआई और राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार बिहारीगंज के सीओ, सीआई और राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 05, 2013 Rating: 5

1 comment:

  1. pure sal mein vigilance rajya mein 4-5 logon ko pakadti hai..kya yahi 4-5 log corrupt hai..ye toh dikhawa hai ..jab tak 400 -500 log pakde nahi jayenge, corruption isi tarah chalta rahega

    ReplyDelete

Powered by Blogger.