सुशासन में शराब का दौर जारी है और पहले तो शराबी ये
कहते थे कि अपना पी रहा हूँ तेरे बाप का क्या जाता है. पर आज मधेपुरा में जो घटना
घटी वो दिल दहला देने वाली है जिसमें समझाने पर एक शराबी ने एक व्यक्ति की
दिनदहाड़े हत्या कर डाली.
घटना
मधेपुरा थानाक्षेत्र के गणेशस्थान की है जहाँ गत रात एक नशे में धुत्त एक शराबी राजकुमार उर्फ राजा को
शराब न पीने की नसीहत देने पर बाताबाती से आक्रोशित शराबी ने आज रविवार की सुबह करीब आठ बजे अमरेश कुमार नाम
के एक व्यक्ति के साथ पहले बुरी तरह मारपीट की और जब उससे भी मन न भरा तो राजा ने अमरेश की हत्या कर दी. बचाने गए मनोरंजन यादव उर्फ डिस्को को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया जिसका इलाज सदर
अस्पताल मधेपुरा में चल रहा है.
मामला
पुलिस में दर्ज कर लिया गया है और हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए छापामारी किया जा
रहा है.
शराबी को समझाना पड़ा महंगा: दिनदहाड़े हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 31, 2013
Rating:
No comments: