भारत बंद का मधेपुरा में दिखा असर

|राजीव रंजन के साथ ओमप्रकाश|20 फरवरी 2013|
दो दिनों के राष्ट्रव्यापी हड़ताल का पहला दिन आज मधेपुरा में शांतिपूर्ण रहा. आज सुबह से ही बंद समर्थकों ने घूम-घूमकर सरकार विरोधी नारे लगाए और दुकानों तथा संस्थाओं को बंद करवा दिया. बंद करवाने वालों का नेतृत्व भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किया. इस दौरान बंद समर्थकों ने शहर में काफी देर तक पूरी तरह चक्का जाम रखा. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर ट्रेनों के परिचालनों को भी बाधित कर दिया.
      बाजार की सभी दुकानें बंद देखी गयी और बैंक के अधिकारी और कर्मचारी भी ट्रेड युनियन की इस हड़ताल का पूरी तरह समर्थन किया. हड़ताल देश में बढ़ती महंगाई, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत, एफडीआई और अन्य मुद्दों पर था.
      बंद के क्रम में समर्थकों ने समाहरणालय के गेट पर जम कर सरकार विरोधी नारे लगाए और एक बार तो वे न्यायालय परिसर में भी घुस गए, पर सुरक्षा गार्ड के सक्रिय होते ही फिर तुरंत वे परिसर से बाहर हो गए. शहर में अन्य जगह भी पुलिस की सतर्कता देखी गई जिससे दो दिवसीय बंद का पहला दिन शांतिपूर्ण गुजर गया.
भारत बंद का मधेपुरा में दिखा असर भारत बंद का मधेपुरा में दिखा असर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 20, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.