|ओम प्रकाश|19 फरवरी 2013|
एक तरफ जहाँ इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रशासन के
तेवर इस बार सख्त दिख रहे हैं और एएसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी जिले की पुलिस को
कदाचारमुक्त परीक्षा करवाने के लिए निर्देश पर निर्देश दे रहे हैं वहीं कल जिला
मुख्यालय के केशव कन्या उच्च विद्यालय में एक महिला पुलिस पर कदाचार करवाने के
प्रयास का आरोप भी लगे.
एक
छात्रा के प्रश्नपत्र देखने के बहाने जब उसे मदद करने की शंका केन्द्राधीक्षक विभा
कुमारी को हुआ तो उसे कमरे से निकल जाने को कहा. उसी पर उक्त महिला पुलिस ने वर्दी
का धौंस दिखाना शुरू किया. पर केन्द्राधीक्षक ने साफ़ कहा कि नहीं चाहिए हमें ऐसे
पुलिस पदाधिकारी. हल्ला होने और मधेपुरा टाइम्स के कैमरे को चालू देखने के बाद
महिला पुलिस धौंस कम करते रूम से बाहर हो गई.
कदाचार की आरोपी महिला पुलिस उलझी केन्द्राधीक्षक से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 19, 2013
Rating:

No comments: