तीर्थ यात्रियों का जत्था मधेपुरा से कुम्भ को रवाना

 (12 फरवरी 2013)
इलाहाबाद के कुम्भ में डुबकी लगाने जहाँ पूरे देश के श्रद्धालु हर बाधाओं को पार कर पहुँच रहे हैं वहीं आज मधेपुरा से भी श्रद्धालुओं का एक जत्था कुम्भ मेले के लिए रवाना हो गया.
      तीर्थ यात्रियों के इस जत्थे में मधेपुरा जिला के 33 व्यक्ति शामिल थे. बस से यात्रा करते हुए सभी श्रद्धालु परसों इलाहाबाद पहुंचेंगे जहाँ ये कुम्भ के मेले में शामिल होकर पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे.
      आज सुबह बाय पास के ऑटो जोन से इलाहाबाद रवाना हुए इस जत्थे में 23 महिलायें और 10 पुरुष शामिल हैं. बस के रवाना होने से पहले यात्रियों में से कुमुद देवी ने बताया कि ऐसी धार्मिक मान्यता है कि कुम्भ में श्रद्धापूर्वक स्नान करने वालों के सभी पाप कट जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है. वहीं इस जत्था का नेतृत्व कर रहे अमर कुमार सिंह का कहना था कि इस बार 535 वर्ष के बाद जो ग्रहों का संयोग बना है उससे इस बार के कुम्भ का महत्त्व कई गुणा बढ़ गया है.
(वि० सं०)
तीर्थ यात्रियों का जत्था मधेपुरा से कुम्भ को रवाना तीर्थ यात्रियों का जत्था मधेपुरा से कुम्भ को रवाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.