(13 फरवरी 2013)
वर्ष 2010 में हुई एक शिक्षक की हत्या के मामले में
मधेपुरा की एक अदालत ने चार दोषियों को उम्रकैद की सजा सुना दी. उदाकिशुनगंज थाना
में दर्ज कराये इस मामले में शिक्षक उत्तिम कुमार राय की हत्या उस समय कर दी गई थी
जब वे ग्वालपाड़ा से अपने गाँव भलुआही आ रहे थे. उनकी मोटरसायकिल को चार अपराधियों
ने रोक कर उत्तिम को गोली मार दी और इनकी मोटरसायकिल लेकर चलते बने.
मामले
में आज तदर्थ न्यायालय के न्यायाधीश मनोज शंकर ने चारों दोषियों शिवपूजन झा,
सुखसागर यादव, गुड्डू यादव तथा टुड्डू यादव को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उन्हें
दस-दस हजार रूपये का अर्थदंड भी लगाया. इस फैसले की एक खास बात यह रही कि कल वसूल
की जाने वाली अर्थदंड का आधा मृतक कि पत्नी को देने का आदेश दिया गया है.
( वि० सं०)
शिक्षक हत्या मामले में चार को उम्रकैद
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2013
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 13, 2013
Rating:

No comments: