नि० प्र०/04/01/2013
गत 24 दिसंबर को जिले के बिहारीगंज थाना के मोहनपुर
गाँव में तीन थानों की पुलिस ने जो कहर बरपाया और मर्द पुलिस के द्वारा महिलाओं की
बेरहम तरीके से की गई पिटाई से उस गाँव के लोगों में अब भी पुलिस का खौफ व्याप्त
है. बिना महिला पुलिस के अंधेरी रात में महिलाओं के साथ किए गए इस शर्मनाक व्यवहार
की शायद ये जिले की पहली घटना है.
एक
मोटरसायकिल लूट कांड के सम्बन्ध में आरोपियों की खोज करने मोहनपुर गाँव गई पुलिस
की पिटाई से पीड़ित परिजन कहते हैं कि उनकी पीड़ा को सुनने वाला यहाँ कोई नहीं है.
सूत्रों का ये भी मानना है कि स्थानीय मीडिया ने इस बड़ी खबर पर पुलिस से मिलीभगत
के कारण तवज्जो नहीं दी. यहाँ तक कि पुलिस के भय से चोट खाए पीडितों को स्थानीय
अस्पताल ने भर्ती तक नहीं किया.
जो
भी हो सुशासन में पुलिस के इस कारनामे से आसपास के इलाकों में भी भय का माहौल बना
हुआ है. आप खुद सुनें इस वीडियो में पीड़ित
महिलाओं और पुरुष का दर्द. सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
पूरी कहानी यहाँ पढ़ें: मधेपुरा में पुलिस के कहर से थर्राया एक
गाँव: महिलाओं को भी नहीं छोड़ा
मधेपुरा पुलिस की दरिंदगी की कहानी इस वीडियो में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 04, 2013
Rating:
No comments: