संवाददाता/25/12/2012
मधेपुरा का क्रिसमस कई तरह से इस बार यादगार रहा.
क्रिश्चियन मिशन अस्पताल के चर्च को प्रभु यीशु के जन्मदिन पर यादगार बनाने के लिए
कलाकारों ने रात भर सजाया. सजावट इतनी खूबसूरत कि देखने वालों ने दांतों तले
अंगुली दबा ली. सुबह करीब नौ बजे जब चर्च में भक्तगण उमड़े तो घंटों चले कार्यक्रम
का लोगों ने जम कर आनंद उठाया. कार्यक्रम में गीतों की सुर बही तो दर्शक कार्यक्रम
के समापन तक मंत्रमुग्ध होकर बैठे रह गए. मधेपुरा के अमिताभ ने जब “यीशु, महिमा हो तेरी .....” गीत के साथ रिकॉर्डिंग डांस
शुरू किया तो दर्शक सुध-बुध खो बैठे. गाना प्रभु यीशु की महिमा पर आधारित था और
उनका डांस भी दर्शकों की नजर में ‘सुपर्ब’ रहा तो लोगों का खो जाना तो स्वाभाविक ही था.
चर्च में नाचे अमिताभ तो सुध-बुध खो बैठे दर्शक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 25, 2012
Rating:

No comments: