इन पर गिरी है पुरैनी पुलिस की गाज: पुलिस का काला चेहरा उजागर

संवाददाता/09/12/2012
चौसा बीडीओ की गाड़ी BR 43 A 8431 की गाड़ी से एक व्यक्ति की मौत तथा तीन के घायल होने के बाद विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस ने जो मुकदमा ठोंक कर सबक सिखाने की सोची उससे पुरैनी के अखरा चौक के पास के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है. पुलिस ने अपना काला चेहरा उजागर करते हुए बेवकूफी भरे शब्दों का इस्तेमाल भी मुकदमा में किया है. पुरैनी थाना के अवर निरीक्षक नागेश्वर प्रसाद ने यह कहकर मुकदमा किया है कि जाम करने वाले लोग मेरे तथा प्रशासन के साथ गाली-गलौज तथा प्रशासन की गाड़ी में आग लगाने तथा चक्का का हवा खोलने को तैयार हो गए. तैयार होने की बात पर मुकदमा करने को क़ानून के जानकार हास्यास्पद बता रहे हैं. जो भी हो, अब मौत का विरोध करने वाले 20 नामजद तथा 200-300 अज्ञात लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस के मुक़दमे में समेटे गए 20 नामजद लोगों के नाम इस प्रकार हैं:
1. सुजीत मेहता 2. अरूण मेहता 3. ढालो मेहता 4. विलास मेहता 5. पवन मेहता 6. वीडीओ मेहता 7. सुखो झा 8. मनोज मेहता 9. उमेश मेहता 10. निर्मल मेहता 11. शपथी देवी 12. सुभाष शर्मा 13. अरविन्द मेहता 14. कारी मेहता 15. राम कुमार 16. गुरेश मेहता 17. देव नारायण मेहता 18. मनीष सहनी 19. सुनील सहनी तथा 20. पारो मेहता. इसके अलावे पुरैनी पुलिस ने अपना पलड़ा भारी रखते हुए 200-300 अज्ञात लोगों को भी इस मुक़दमे में सान कर रखा है ताकि नाम डालने या नहीं डालने के नाम पर बेगुनाह लोगों में दहशत कायम रखा जा सके.
इन पर गिरी है पुरैनी पुलिस की गाज: पुलिस का काला चेहरा उजागर इन पर गिरी है पुरैनी पुलिस की गाज: पुलिस का काला चेहरा उजागर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 09, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.