आईएमए ने भी जलवाया अलाव, प्रशासन बेसुध

 नि०प्र०/22/12/2012
मधेपुरा प्रेस क्लब के बाद अब मधेपुरा के चिकित्सकों ने भी गरीबों को ठंढ में ठिठुरने से निजात दिलाने के लिए कमर कस ली है. इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की मधेपुरा शाखा ने आज जिला मुख्यालय में पांच जगहों अलाव जलवा कर कंप कंपाते लोगो को राहत पहुंचाई है.
            मालूम हो कि मधेपुरा में गत तीन-चार दिनों से पारा गिरकर पांच से सात डिग्री आ चुका है. ऊपर से बहते पछुआ ने भी लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. ऐसे में जिला प्रशासन द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था न देखकर लोग प्रशासन को कोस रहे हैं. ऐसे में आज लोगों को कई जगह अलाव में शरीर सेंकने का मौका मिला तो वे मधेपुरा प्रेस क्लब और आइएमए के इस सामजिक कार्य को सराह रहे हैं.
            आइएमए के द्वारा शहर के कर्पूरी चौक, पुरानी कचहरी, अस्पताल, बस स्टैंड तथा भूपेंद्र चौक के पास अलाव जलवाने में मुख्य रूप से आइएमए के अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल, सचिव डा० एस.एन. यादव, डा० दिलीप कुमार सिंह, डा० डी.पी. गुप्ता, डा० राजेन्द्र गुप्ता, डा० सरोज सिंह, डा० मिथिलेश कुमार, डा० वरुण कुमार, डा० आलोक कुमार आदि थे.
            उधर प्रशासन के इस मामले में बेसुध रहने से लोगों का मानना है कि इससे जिला प्रशासन की साख में बट्टा लग रहा है. अब देखना यह है कि जिला प्रशासन कब अलाव जलवा कर खानापूर्ति करती है.
आईएमए ने भी जलवाया अलाव, प्रशासन बेसुध आईएमए ने भी जलवाया अलाव, प्रशासन बेसुध Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 22, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.