चौसा से आरिफ आलम
04/12/2012
04/12/2012
जिले में कल से खसरा के टीकाकरण का अभियान शुरू हो
चूका है. 09 माह से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चों को दी जाने वाले खसरा के टीकाकरण का
यह पहला चरण है जिसमें इस कार्यक्रम को 03 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक विभिन्न
स्कूलों में चलाया जाएगा. हालांकि चौसा में तह कार्यक्रम 03 जनवरी तक चलेगा. इस
कार्यक्रम से जुड़े बीसीसी मो० राशिद ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि चौसा
प्रखंड में पांच स्कूलों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और जिसे पूर्व में भी
यह टीका लग चूका है उसे भी टीका लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. खसरा टीकाकरण
के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षाओं के अलावे आंगनबाडी सेविकाओं, आशा
कार्यकर्ताओं तथा अस्पताल की एएनएम को भी इस कार्य में लगाया गया है. चौसा में कल
इस कार्यक्रम का उदघाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी हरिनंदन प्रसाद ने
किया जहाँ डीईओ सुमन कुमार ठाकुर, यूनिसेफ के एसएमसी संतोष कुमार, बीएमसी धीरज
कुमार, प्रेमशंकर, मो० राशिद आदि भी उपस्थित थे.
खसरा मिटाने की मुहिम शुरू
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2012
Rating:

sabhi karmchariyon ko subhkamna deta hoon.
ReplyDeletesabhi karmchariyon ko subhkamna deta hoon.
ReplyDelete