मधेपुरा में पहली बार नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ शुरू

शिवप्रकाश/15/12/2012
शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में मधेपुरा में पहली बार टी० पी० कॉलेज के मैदान में पावन प्रज्ञा पुराण कथा एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया है. कल प्रथम दिवस इस अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा शहर में निकाली गयी जिसमें हजारों पुरुष और महिलाओं ने भाग लिया. पहले दिन शाम में भारी भीड़ के समक्ष प्रज्ञा पुराण कथा एवं संगीत की प्रस्तुति की गयी. मधेपुरा में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से आयोजित यह कार्यक्रम आगामी 17 दिसंबर तक चलेगा जिसमे प्रत्येक दिन शाम में चार बजे से सात बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा एवं संगीत क आयोजन होगा. अंतिम दिन दीप महायज्ञ एवं टोली विदाई होगी और कार्यक्रम का समापन होगा. इस महायज्ञ में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है.
मधेपुरा में पहली बार नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ शुरू मधेपुरा में पहली बार नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ हुआ शुरू Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 15, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.