नि० प्र०/26/12/2012
ठंढ बढ़ने पर जहाँ लोग घरों में दुबकने लगे हैं वहीं
चोरों ने जिले में उत्पात मचाना शुरू कर दिया है. बीती रात उदाकिशुनगंज बाजार में
ठाकुरबाड़ी से चोरों ने अष्टधातु से बनी छ: मूर्तियों को उड़ा दिया. 200 साल पुराने इस मंदिर में चोरों के इस दुस्साहस भरे कदम से इलाके के लोग सकते में हैं. राम, सीता, हनुमान
आदि की इन छ: मूर्तियों की कीमत एक करोड़ रूपये से अधिक की आंकी जा रही है.
पुजारी
देव कुमार झा के बयान पर मामला दर्ज तो किया जा चुका है पर देखना बाक़ी है कि पुलिस
कब तक इन चोरों को अपने गिरफ्त में ले पाती है.
भगवान
की मूर्तियों की इस तरह चोरी से भक्तगण काफी नाराज हैं. अब देखना यह है कि अपनी
सुरक्षा में नाकामयाब भगवान इन पापी चोरों को कब तक सजा दे पाते हैं ?
एक करोड़ से अधिक की अष्टधातु की मूर्ति चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 26, 2012
Rating:

No comments: