संवाददाता/19/11/2012
जिले का सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले छठ पर्व के
अवसर पर प्रशासन भी चुस्त-दुरुस्त रहा. जिला मुख्यालय में जहाँ थानाध्यक्ष नवीन
कुमार सिंह ने सुरक्षा की कमान सफलतापूर्वक अपने हाथों में ले रखी थी वहीं आज
भिरखी पुल स्थित छठ के घाट पर
स्थिति का जायजा लेने मधेपुरा के प्रभारी जिलाधिकारी
श्रवण कुमार पंसारी तथा पुलिस
![]() |
थानाध्यक्ष एन.के.सिंह |
अधीक्षक सौरभ कुमार शाह भी पहुंचे. जिले के दोनों
वरीय पदाधिकारी कुछ देर तक घाटों का मुयायना करते रहे तथा पूजा कर रहे श्रद्धालुओं
को देखा. घाट की सजावट तथा पुलिस प्रशासन की व्यवस्था से पदाधिकारीद्वय संतुष्ट
हुए.
भिरखी
पुल पर तैनात पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था भी सँभालने का काम कर रही थी जिसके कारण
श्रद्धालुओं के पूजा के उपरान्त वापस लौटते समय तक कभी भी जाम की स्थिति नहीं देखी
गयी. कुल मिलाकर आस्था के इस महापर्व को तीसरे दिन शान्ति और श्रद्धापूर्वक मनाया
गया.
डीएम और एसपी भी पहुंचे छठ के घाट पर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 19, 2012
Rating:

No comments: