टीवीएस मोटर कंपनी के नए शोरूम ‘रिषभ टीवीएस’ का आज टीवीएस कंपनी के ईस्टर्न
रीजन के सेल्स हेड गोपाल कुमार गोयल के हाथों किया गया. इस मौके पर टीवीएस के
एरिया मैनेजर बिहार झारखंड राजीव चौधरी ने कहा कि बिहार में टीवीएस की बढ़ती
लोकप्रियता के कारण ग्राहकों की सुविधा के लिए नेटवर्क बढ़ाया जा रहा है और इसी कड़ी
में मधेपुरा के ग्राहकों को रिषभ टीवीएस के रूप में आधुनिक शोरूम एवं पूर्णत:
ऑटोमेटिक वर्क शॉप की सुविधा दी जा रही है.
मौके
पर आयोजित प्रेस वार्ता में श्री गोयल ने जानकारी दी कि टीवीएस वीगो भारत की पहली
110 CC स्कूटर है जिसे वर्ष 2011 के सर्वश्रेष्ठ
स्कूटर का अवार्ड मिला है. उन्होंने बताया कि टीवीएस स्पोर्ट्स, स्टार सिटी
और
अपाचे की लोकप्रियता से हम खासे उत्साहित हैं और अब सभी मॉडलों को नए रंग और लुक
में उतारा गया है. 15 नवंबर तक ग्राहकों को कई मॉडलों पर इंश्योरेंस मुफ्त दिया
जायेगा. प्रोप्राइटर रिषभ टीवीएस पुष्पेन्द्र कुमार ने बताया कि आज कुल 51
मोटरसायकिलों की बुकिंग एवं डिलीवरी की गयी.


इस
अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया मधेपुरा के सीनीयर
मैनेजर एम. ए. रेहान, टीवीएस के अधिकारी उग्रेश कुमार, राज कुमार वैश्य, कमलेश
कुमार, अमित कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
रिषभ टीवीएस का भव्य उदघाटन: 51 मोटरसायकिल की बुकिंग आज
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 06, 2012
Rating:

No comments: