छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखने पर तीन गिरफ्तार

नि० प्र०/21/10/2012
जिला मुख्यालय के राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास के अधीक्षक डा० जवाहर पासवान के खिलाफ जगह जगह दीवारों पर अभद्र टिप्पणी लिखना आरोपी छात्रों को महंगा पड़ गया. मधेपुरा पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामला मधेपुरा थाना कांड संख्यां 500/2012 के रूप में दर्ज कर आरोपी तीन छात्रों को गिरफ्तार कर लिया.
            गिरफ्तार छात्र रंजीत कुमार राम उर्फ राजीव कुमार साकिन- ईसराइन कला, थाना- श्रीनगर, पप्पू कुमार रजक, साकिन-सिंहपुर थाना-मधेपुरा तथा रवि कुमार, सकीं-डंडारी, थाना- सिंघेश्वर को धारा 3 प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रोपर्टी एक्ट 1984 के तहत जेल भेज दिया गया है.
            यहाँ बता देना उचित होगा कि कुछ दिन पूर्व कुछ छात्रों ने छात्रावास अधीक्षक डा० जवाहर पासवान पर जिलाधिकारी के जनता दरबार में शराब पीकर छात्रों के साथ रैगिंग करने का आरोप लगाया था जिस पर जांच के आदेश दिए गए थे. उसके बाद डा० जवाहर पासवान के विरूद्ध दीवारों पर अभद्र टिप्पणी लिखे जाने पर डा० पासवान के समर्थन में छात्रों ने थाली पीट जुलूस निकाल कर प्रशासन से दोषी छात्रों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी.
छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखने पर तीन गिरफ्तार छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी लिखने पर तीन गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 21, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.