अजूबा बच्चा बना कौतूहल का केन्द्र

नि०प्र०/26/10/2012
मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर प्राथमिक केन्द्र में जन्मे इस अजूबे बच्चे को देखने उमड़ी है भारी भीड़. पढ़े लिखे जहाँ इस बच्चे को गर्भावस्था में कुपोषित पलने का परिणाम मान रहे हैं वहीं गांव तो गाँव शहर की भी कुछ अनपढ़ महिला इस बच्चे को भगवान का रूप मान कर हाथ जोड़ रही है.
            मधेपुरा में आये दिन इस तरह के अजूबे बच्चे का जन्म होता रहता है. धर्मगुरु इसे प्रकृति की बेरूखी या भगवान की लीला भले ही कह दें पर ऐसी घटना जिला प्रशासन की उन योजनाओं की भी विफलता को दर्शाता है जिसमें ग्रामीण इलाकों में गर्भवती महिलाओं के पोषण और आहार की व्यवस्था की जाती है.
            जो भी हो, अधिकाँश स्थिति में इस तरह के बच्चे की मौत हो जाती है और इस बच्चे के साथ भी ऐसा ही हुआ.
अजूबा बच्चा बना कौतूहल का केन्द्र अजूबा बच्चा बना कौतूहल का केन्द्र Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 26, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. This is a case of Anencephaly( A type of Neural Tube Defect) . It happens due to deficiency of Folic Acid in mother during Pregnancy.. Thats why Health care advise is at least 100 days of tab Iron and Folic Acid during pregnancy

    ReplyDelete
  2. very true.. folic acid tablets are essential for pregnant women

    ReplyDelete

Powered by Blogger.