मजनूओं की अब खैर नहीं, पुलिस हुई सख्त

 संवाददाता/28 अगस्त 2012
मधेपुरा पुलिस अब जिले भर के मजनूओं पर नकेल कसने के लिए तैयार हो चुकी है.जिले में बढ़ती छेड़खानी की घटना से पुलिस प्रशासन चिंतित नजर आ रही है और अब पुलिस मजनूओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी.मधेपुरा के एसपी सौरभ कुमार शाह ने कहा कि इवटीजिंग को हम गंभीरता से ले रहे हैं.अब शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ने वाली लड़की हो या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली, उन्हें यदि थाना जाने में संकोच महसूस हो रहा हो तो वे अब सीधे जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों को फोन पर ही सूचित करें.पुलिस अधीक्षक ने ये भी बताया कि सभी थानाध्यक्षों को ये निर्देश दे दिया गया है कि ऐसे मामलों को छोटा न समझें और इन्हें प्राथमिकता देकर इस पर त्वरित कार्यवाही करें.चूंकि छेड़खानी के मामले इंसान के पूरे मानसिक स्थिति को प्रभावित करता है.आज ये समस्या नैतिक पतन के कारण सामाजिक समस्या न होकर कानूनी समस्या बन चुका है.अब बहुत जरूरत है कि क़ानून इस समस्या पर सख्त हो जाए.
   मतलब ये कि मजनूओं अब सावधान हो जाओ ! लड़की ने यदि एक फोन घुमाया तो चले जाओगे हवालात की हवा खाने.
  छेड़खानी के विरोध में आप फोन कर सकते हैं इस नंबर पर:
   9431822997 :पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा.
   9431800034 : डीएसपी, मधेपुरा.
   9431822774 :थानाध्यक्ष, मधेपुरा थाना.
मजनूओं की अब खैर नहीं, पुलिस हुई सख्त मजनूओं की अब खैर नहीं, पुलिस हुई सख्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 28, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.