संवाददाता/02 अगस्त 2012
आज न्यायालय में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब एक युवक दारू के नशे में धुत्त बोतल समेत एक न्यायालय कक्ष के सामने गेट पर सो गया.घटना दिन के करीब 1.15 बजे की है.न्यायिक दंडाधिकारी श्री मनोज कुमार के इजलास के सामने उक्त युवक के गिर जाने से वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया.लोगों की बड़ी भीड़ उस पियक्कड़ के इर्द-गिर्द जमा हो गयी और कुछ पल के लिए न्यायालय का कार्य भी बाधित हो गया.बाद में पुलिस की मदद से युवक को वहां से उठाकर भगाया गया.
पूछने पर युवक ने अपना नाम पंकज साह और घर बस स्टैंड के पास बताया. उसने बताया कि उसके दोस्त ने उसे खूब पिला दी जिसके कारण उसकी ऐसी स्थिति हुई.
मुझको यारों माफ करना मैं नशे में हूँ....
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 02, 2012
Rating:

No comments: