रूद्र ना० यादव/30 जुलाई 2012
आज सावन की अंतिम सोमवारी को सिंघेश्वर स्थान में बाबा भोलेनाथ की पूजा हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ ने इस वर्ष के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.आज तड़के सुबह से ही लोगों का जमावड़ा मंदिर परिसर में उमड़ने लगा जो दोपहर के बाद ही जाकर घटना शुरू हुआ.आज मंदिर में श्रद्धालुओं की पूजा समुचित ढंग से कराने हेतु प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर रखी थी,पर भीड़ कभी-कभी अनियंत्रित होती भी देखी गयी.हालांकि पुलिस बल भक्तों को लाइन में पूजा कराने हेतु प्रयासरत दिखी.
एक अनुमान के मुताबिक़ आज डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देवाधिदेव शंकर के इस मनोकामनापूर्ण मंदिर में बाबा भोले के शिवलिंग के दर्शन किये और जलाभिषेक किया.आज पूजन सामग्री की दुकानों पर भी अत्यधिक भीड़ देखी गयी.पर पिछले एक सोमवारी को एक महिला के गले से चेन झपट लेने की घटना के मद्देनजर पुलिस बल काफी सतर्क थी.सावन की अंतिम सोमवारी के साथ ही मंदिर तथा यहाँ की पुलिस प्रशासन राहत की सांस भी ले रही है.
सावन की अंतिम सोमवारी को डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 30, 2012
Rating:

No comments: