मंत्री जी के क्षेत्र में सड़क बन रहा मौत का गड्ढा

आरिफ आलम/13 जुलाई 2012
चौसा से पूर्णियां, भागलपुर और कटिहार की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पर कब कोई बड़ी दुर्घटना हो जाय,कोई नहीं कह सकता.इस मार्ग पर पहले ही बड़ा गड्ढा बना हुआ था जिसमें आये दिन वाहन दुर्घटना का शिकार होते थे.पर तब के हालत आज और भी बदतर हो चुके हैं.तब दुर्घटनाएं छोटी होती थी,पर बारिश होते ही इस सड़क का हाल बहुत ही बुरा हो चुका है.सड़क पर पानी भर जाने से वाहन चालकों के लिए ये पता करना मुश्किल है कि इसपर गड्ढा किस तरफ और कितना गहरा है.
    दरअसल इस सड़क की स्थिति बिगड़ी 2008 के बाढ़ के बाद.कोसी के कई इलाके में बाढ़ आ जाने के कारण ये सड़क उस समय पानी से घिरे इलाके के लोगों को बाहर निकालने के लिए लाइफलाइन का काम कर रही थी.भारी वाहनों का आवागमन इधर से होने लगा तो सड़क पर दवाब पड़ना लाजिमी ही था.सड़क टूटती गयी,पर इसे देखने वाला कोई नही हुआ.अब इसके टूटने के सिलसिला को चार साल होने को है जिस कारण इसपर इतने बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं कि पानी के अंदर डूबे ये गड्ढे अब मौत की खाई बनने को बेताब दिख रही है.वाहन अक्सर इसमें जाकर फंस जाते हैं जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करना पड़ता है.ऐसे में थोड़ी गति से यदि कोई वाहन इससे गुजरना चाहे तो बड़ी दुर्घटना होना तय है.
   वैसे तो इस क्षेत्र के लोग अपने को योजना एवं विकास मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के क्षेत्र का बता कर खुशफहमी पाले हुए हैं,पर शायद मंत्री जी के पास इस मौत की खाई बन रहे सड़क के लिए कोई योजना नही है.यही नहीं इसी मार्ग के बगल में प्रखंड उप-प्रमुख विनोद सिंह और एक पंचायत समिति सदस्य का भी घर है,पर इस सड़क की मरम्मत करवाना शायद किसी की बूते की बात नहीं लगती है.इलाके के लोग इस बदहाल सड़क से गुजरने को मजबूर हैं.और शायद प्रशासन तब गंभीर होगी जब यहाँ मौत देने वाली कोई दुर्घटना होगी.
मंत्री जी के क्षेत्र में सड़क बन रहा मौत का गड्ढा मंत्री जी के क्षेत्र में सड़क बन रहा मौत का गड्ढा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 13, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.