रूद्र ना० यादव/17 जुलाई 2012
अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत से मुजफ्फरपुर तथा पटना हाल में भले ही काँप उठा हो,पर ऐसी ही बीमारी मधेपुरा में भी कुछ दिनों से कहर बरपा रही है.हैरत की बात तो यह है कि जिले में बच्चों की इस तरह की मौत पर स्वास्थ्य विभाग चुप बैठा है या फिर इसे उजागर कर अपनी परेशानी बढ़ाना नहीं चाह रहा है.सदर अस्पताल प्रशासन ऐसी किसी बीमारी से बच्चों की मौत पर अपनी सहमति नहीं जता रहा है,पर मधेपुरा के प्रसिद्द शिशु रोग विशेषज्ञ डा० अरूण कुमार मंडल के क्लिनिक में इन दिनों सप्ताह में ऐसे दो-चार बच्चे आते ही हैं जिनमे इंसेफ्लाइटिस जैसे लक्षण विद्दमान रहते हैं.सप्ताह में एक-दो इस लक्षण से पीड़ित बच्चों की मौत भी यहाँ हो रही है खासकर वैसे बच्चों की जो चमकी और बेहोशी जैसे लक्षण शुरू होने के काफी बाद आते हैं.डा० अरूण कुमार मंडल बताते हैं कि इंसेफ्लाइटिस के लक्षण वाले ऐसे बच्चे मरीज को यदि जल्द ले आया जाता है तो उसे बचाना आसान होता है,वर्ना इनकी मौत भी लगातार हो रही है.
इंसेफेलाइटिस का कहर अब मधेपुरा में भी?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2012
Rating:

No comments: