मेगा लोक अदालत में 510 मामलों को निपटाया गया

संवाददाता/08  जुलाई 2012
व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित मेगा लोक अदालत में आज जिले के लोलों को बड़ी राहत मिली जब विभिन्न मामलों का निष्पादन आज न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा तेजी से कर दिए गए.छोटे आपराधिक मुक़दमे तथा दाखिल खारिज से सम्बंधित मुकदमों को आज सम्बंधित पदाधिकारियों तथा पक्षकारों की उपस्थिति में समाप्त कर दिया गया.आज के मेगा लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार दो बेंचों का गठन किया गया.पहले बेंच में तदर्थ न्यायालय के न्यायाधीश श्री मनोज शंकर तथा एसडीजेएम श्री धनेश्वर राम तथा दूसरे बेंच में तदर्थ न्यायालय के न्यायाधीश श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव तथा न्यायिक दंडाधिकारी श्री मनोज कुमार थे.जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी ने मेगा लोक अदालत का निरीक्षण किया.
  लोगों की भारी उपस्थिति में मेगा लोक अदालत में कुल निष्पादित 510 मामलों में दाखिल खारीज के 467 मामले, छोटे आपराधिक 9 मामले, 107 द.प्र.सं. के 32 मामले, 145 द.प्र.सं. के 1 मामले तथा 147 द.प्र.सं. के 1 मामले का निष्पादन किया गया.
मेगा लोक अदालत में 510 मामलों को निपटाया गया मेगा लोक अदालत में 510 मामलों को निपटाया गया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 08, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.