आरिफ आलम/17 जून 2012
चौसा प्रखंड में आज से चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की विधिवत शुरुआत हो गयी. 21 जून तक चलने वाले इस अभियान में पूरे प्रखंड में 38 हजार बच्चे लंबित हैं जिसके लिए 75 टीम काम करेगी.इस अभियान की सफलता के लिए 150 वैक्सीनेटर और 18 ट्रांजिट टीम, 31 सुपरवाइजर, 10 सीएमसी, 3 बीएमसी और एक बीसीसी को लगाया गया है.इस काम में 69 आशा कार्यकर्ता और 75 सेविकाओं को भी लगाया गया है.
बता दें कि पोलियो का अंतिम केस भारत में 13 जनवरी 2011 को हावड़ा में पाया गया था और जो बच्चा पोलियो से ग्रस्त था वो बिहार का ही रहने वाला था.अभियान में शामिल मो० राशिद, प्रेम शंकर और धीरज कुमार से मिली जानकारी के अनुसार चौसा प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान कि पूरी तैयारी कर ली गयी है और सभी कार्यकर्ता चुस्त-दुरुस्त तैनात हैं.
‘दो बूँद जिंदगी की’ अभियान आज से शरू,तैयारी पूरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 17, 2012
Rating:

No comments: