संवाददाता/30 मई 2012
जिले के सदर थानान्तर्गत बालम चमराही गाँव में परसों रात एक विवाहिता के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है.पीड़िता अनुषा देवी ने आज न्यायालय के समक्ष आकर अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि उसके पति पंजाब रहते हैं.परसों रात वह अपने चार वर्षीय पुत्र के साथ घर में सोई हुई थी उसी समय गाँव का ही गौरीशंकर यादव घर के अंदर घुस कर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया.चिल्लाने पर उसके जेठ आदि ने गौरीशंकर को घटनास्थल पर ही पकड़ लिया परन्तु गौरीशंकर के घरवालों ने उसी समय आकर गौरीशंकर को छुड़ा लिया.पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है और आरोपी फरार बताया जाता है.
विवाहिता के साथ दुष्कर्म
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 30, 2012
Rating:
No comments: