चुनाव संवाददाता/०९ मई २०१२
नगर परिषद् चुनाव को अभी लगभग एक सप्ताह बचे हैं.हालांकि स्थिति में उतार-चढ़ाव तो अंतिम क्षण तक होते रहते हैं, पर वार्ड नं० १६ की स्थिति अन्य कई वार्डों से काफी अलग है.यहाँ चुनाव के मैदान में कुल तीन प्रत्याशी है.निवर्तमान पार्षद ध्यानी यादव,रत्नेश कुमार और सीताराम सुमन.वार्ड का दौरा कर अलग-अलग लोगों से मिली जानकारी के अनुसार निवर्तमान वार्ड पार्षद ध्यानी यादव की स्थिति इस बार भी काफी मजबूत है.वार्ड के कई लोग इसके कारण का खुलासा करते हुए कहते हैं कि २००८ के प्रलयंकारी बाढ़ में ध्यानी यादव ने वार्ड के लोगों की दिन-रात सेवा की थी.यहाँ तक कि वार्ड में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे उस दौरान राहत की राशि न मिली होगी.लोग कहते हैं कि निवर्तमान वार्ड पार्षद वार्ड के किसी भी समस्या को सुलझाने तुरंत की पहुँच जाते है.किरासन तेल की किल्लत के मामले में ध्यानी यादव ने जब भूख हड़ताल किया था तो उनके इस काम को अन्य वार्ड के लोगों को भी सराहा था.

आत्मविश्वास से भरपूर ध्यानी यादव वार्ड में खड़े दो अन्य प्रत्याशियों के बारे में वे कहते हैं कि वे लोग बरसाती मेढक हैं.उनलोगों को कभी समाज से वास्ता नहीं रहा है.अपनी जीत का दावा करते हुए ध्यानी यादव कहते हैं कि मैं भी इस बार नगर परिषद् अध्यक्ष का मुख्य दावेदार हूँ.वे कहते हैं कि अगर यहाँ के दबंग लोगों ने खरीद-बिक्री का काम नहीं किया और मैं चेयरमैन बन जाता हूँ तो मधेपुरा कि जनता को दिखा दूंगा कि विकास किसे कहते हैं.
जो भी हो, पूरे मधेपुरा का चुनाव काफी दिलचस्प हो रहा है और निश्चित रूप से चेयरमैन पद के लिए भी एक संघर्ष का दौर शुरू होगा.
जयपालपट्टी वार्ड नं०-१४ में निवर्तमान की स्थिति इस बार भी है मजबूत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 09, 2012
Rating:

No comments: