नए जिलाधिकारी का पहला जनता दरबार

 संवाददाता/१९ अप्रैल २०१२
नए जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने आज मधेपुरा समाहरणालय में अपना पहला जनता दरबार लगाया जिसमे त्वरित कार्यवाही करते हुए सैंकडों आवेदन पर उन्होंने एक्शन लिया.आज के जनता दरबार में महिलाओं की भी बड़ी तादाद थी जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर पहले समस्या कहने का अवसर दिया गया.आज के जनता दरबार में इंदिरा आवास व भूमि विवाद के भी कई मामले सामने आये जिसपर जिलाधिकारी ने तुरंत जांच कर कार्यवाही के आदेश दे दिए.एक मामले में एक महिला ने लालपुर स्टेट बैंक के मैनेजर पर दो हजार रूपये घूस मांगने के आरोप लगाये तो जिलाधिकारी ने इसके जांच के भी आदेश दिए.मुरलीगंज प्रखंड के कौशलपुर पंचायत में सेविका बहाली के मामले में बबीता कुमारी ने आरोप लगाया कि योग्यता सूची में उसका नाम ७३.२८% अंक होने के बाद भी नहीं आया जबकि उससे कम वालों का चयन हो गया.मौके पर मौजूद डीपीओ गुलाम मुस्तफा अंसारी ने बताया कि इस चयन का आधार जाति बहुलता है, वैसे इसकी जांच कर ली जायेगी.रामपट्टी की गरबी देवी ने जमीन निबंधन के समय रूपये लेकर लिखने वाले के भाग जाने की शिकायत की,जिसके कारण उसका निबंधन रद्द हो गया.जिलाधिकारी ने इसकी भी जांच अविलम्ब कराने के आदेश दे दिए.
  कुल मिलाकर नए जिलाधिकारी का पहला जनता दरबार इलाके के पहुंचे पीडितों को बड़ी राहत दे गया.
नए जिलाधिकारी का पहला जनता दरबार नए जिलाधिकारी का पहला जनता दरबार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.