जिले भर में आज बाबा बी.आर.अम्बेदकर की १२१वीं
जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी.जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में इस अवसर पर एक भव्य
कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कोसी के आयुक्त बिमलानंद झा ने समाहरणालय के प्रांगण
में आज बी.आर.अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया.जयन्ती 
के अवसर पर कई  वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन व् कार्यों पर
प्रकाश डाला. कार्यक्रम में उपस्थित कमिश्नर बिमलानानद झा, 
डीआईजी संजय सिंह,
मधेपुरा के जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धनेश्वर राम
आदि ने भी बाबा साहेब के जीवन आदर्शों पर चलने की आवश्यकता पर जोड़ दिया.अन्य
वक्ताओं में प्रो० बिंदेश्वर पासवान, प्रो० रामचंद्र यादव, प्रो० सचिंद्र महतो आदि
प्रमुख थे.कार्यक्रम में सुबोध कुमार पासवान की लिखित काव्य संकलन ‘सोलह साठी’ का भी लोकार्पण किया गया.
के अवसर पर कई  वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन व् कार्यों पर
प्रकाश डाला. कार्यक्रम में उपस्थित कमिश्नर बिमलानानद झा, 
डीआईजी संजय सिंह,
मधेपुरा के जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी धनेश्वर राम
आदि ने भी बाबा साहेब के जीवन आदर्शों पर चलने की आवश्यकता पर जोड़ दिया.अन्य
वक्ताओं में प्रो० बिंदेश्वर पासवान, प्रो० रामचंद्र यादव, प्रो० सचिंद्र महतो आदि
प्रमुख थे.कार्यक्रम में सुबोध कुमार पासवान की लिखित काव्य संकलन ‘सोलह साठी’ का भी लोकार्पण किया गया.
   कार्यक्रम
में सफलतापूर्वक मंच संचालन अधिवक्ता और पत्रकार डा० देबाशीष बोस ने किया.
अम्बेदकर जयन्ती मनी:प्रतिमा का हुआ अनावरण
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 14, 2012
 
        Rating: 
      
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
April 14, 2012
 
        Rating: 

No comments: