संवाददाता/२७ मार्च २०१२
प्रत्येक महीने की अमूमन २५ से २९ तारीख को जिले की
किसी एक प्रखंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों की होने वाली ग्रेडिंग अब इस महीने नही नहो
सकेगी.इस बार सम्भावना थी कि ये ग्रेडिंग कल या परसों होगी, पर पदाधिकारियों के
इंटरमीडिएट परीक्षा में व्यस्त रहने के कारण इस महीने की ग्रेडिंग अब अप्रैल में
ही हो सकेगी.उपरोक्त बातों की जानकारी आईसीडीएस के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी गुलाम
मुस्तफा अंसारी ने दी.मालूम हो कि इस ग्रेडिंग के तहत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों
को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर ए, बी, सी, डी और ई ग्रेड में बांटा जाता है.सबसे
निम्न ग्रेड वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को बंद करने की अनुशंसा कर दी जा सकती है और
इसके लिए सेविका और सहायिकाओं की फिर से बहाली तक कर दी जाती है.
इस महीने
की ग्रेडिंग नहीं होने से इस बात कि पूरी सम्भावना बन जाती है कि अगले माह दो बार
अलग-अलग प्रखण्डों की ग्रेडिंग हो.
इंटर परीक्षा को लेकर आंगनबाड़ी ग्रेडिंग टली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 27, 2012
Rating:

No comments: