रूद्र ना० यादव/०२ मार्च २०१२
सिंघेश्वर मेला स्थित शोभा सम्राट थियेटर भरपूर मनोरंजन प्रदान कर रहा है.बिहार के इस सबसे पुराने थियेटर में कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया जाता है.शोभा सम्राट थियेटर के प्रबंधक रामकुमार सिंह ने उक्त बातें आज मधेपुरा टाइम्स को बताईं.उन्होंने कहा कि यहाँ थियेटर में कलाकारों को देखने देश भर से लोग आते हैं.थियेटर देखने के समय यहाँ लोगों की सुरक्षा के भी प्रबंध किये गए हैं.प्रबंधक ने बताया कि इस बार लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए हमने इसे मेला के पूरे महीने तक रखने का निर्णय लिया है.श्री सिंह ने कहा कि सिंघेश्वर मंदिर न्यास परिषद् के द्वारा बनाए गए नियम के तहत ही यहाँ कला का प्रदर्शन किया जा रहा है तथा उन्हें स्थानीय तथा पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.उन्होंने मधेपुरा के लोगों से यह भी अपील की कि यदि वे मेला घूमने आयें तो कम से कम एक बार यहाँ आकर भरपूर मनोरंजन का आनंद अवश्य लें.
भरपूर मनोरंजन का साधन है शोभा सम्राट थियेटर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2012
Rating:

बिलकुल सही कहा भरपूर मनोरंजन करता है ये थियेटर /अपने भड़काऊ भाव भंगिमाओं से दर्शकों को पूरी तरह गदगद कर देती है वो न्रित्यांगना /एक ऐसा मनोरंजन जिसका लुत्फ़ सिर्फ पुरुष वर्ग ही उठा सकते हैं/ ये थियेटर में ही संभव है /
ReplyDeleteif at all u call swaying of teenage girls on some foohar music entertainment ...I call it just bakwaas.. They have totally changed the meaning of Theater..and they call it बिहार का गौरव ...I call it shame of Bihar....Its very difficult to change the psyche of people out there...It should be the platform for emerging actors rather than platform of destroying the prosperous culture..SAD
ReplyDelete