मधेपुरा में ध्वस्त रेल सेवा को लेकर होगा चरणबद्ध आंदोलन

संवाददाता/१३ मार्च २०१२
कल प्रस्तुत होने वाले रेल बजट में मधेपुरा की उपेक्षा से आशंकित मधेपुरा के समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों ने अब चरणबद्ध आंदोलन करने की ठान ली है.रेल सेवा सुधार समिति, मधेपुरा के सदस्यों ने आज मधेपुरा में चरमराई रेल सेवा को लेकर एक आपातकालीन बैठक समाजसेवी एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डा० अरूण कुमार मंडल के आवास पर की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मधेपुरा की जनता अब अपनी और उपेक्षा बर्दाश्त नहीं कर सकती है.अब यहाँ ट्रेनों की बदहाल स्थिति और रेलवे के फैक्ट्रियों के चालू नहीं होने से इस क्षेत्र का विकास गर्त में है.सरकार तो यहाँ के लोगों के साथ अन्याय कर ही रही है यहाँ के सांसद की निष्क्रियता भी मधेपुरा को विकास से कोसों दूर की हुई है.बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कल के रेल बजट को देखकर उसके बाद यहाँ चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. बैठक में एक महत्वपूर्ण बात यह भी उठाई गयी कि यदि सरकार मधेपुरा की रेल व्यवस्था को सुधारने में सक्षम नहीं होगी तो इस बात के लिए भी आंदोलन किया जा सकता है कि इस व्यवस्था से बेहतर वे जिले के सभी रेलवे स्टेशनों को बंद ही कर दें.
        डा० अरूण कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में समाजसेवी डा० अरूण कुमार यादव, प्रो० दयानन्द, समाजसेवी शौकत अली, डा० सचिंद्र महतो, भुवनेश्वर राम, गूगल पासवान, प्रो० त्रिभुवन प्रसाद मंडल आदि उपस्थित थे.
मधेपुरा में ध्वस्त रेल सेवा को लेकर होगा चरणबद्ध आंदोलन मधेपुरा में ध्वस्त रेल सेवा को लेकर होगा चरणबद्ध आंदोलन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 13, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. iske liye aandonlan bahut jaruri hai,kyonki yahan train seva nai hone se yahan ki condition bahut kharab hai.ek bat per gaur kiya jaye ki madhepura aur banmankhi ke bitch jo rail patriyan ab tak bich ke ready ho jani chahye uska kuch aata pata nai hai ki kab ye ready hongi...

    ReplyDelete

Powered by Blogger.