मुश्कुराने का एक बहाना...........!///प्रशांत सरकार

कितनी अजनबी है जिंदगी,
कितने अनजाने रास्ते,
कभी खुशियों का हसीं मंजर,
कभी गम के बदल काले,
लम्हों के साये पर हौले-हौले,
लिख जाते है कितने ही अफ़साने,
चाहे-अनचाहे उम्र के हर मोड़ पर,
यादों का एक कारवां,
साथ हो जाता है हमारे,
और हम रफ्ता-रफ्ता,
नए मुकाम की तलाश में,
बढते जाते है आगे ही आगे,
जहाँ दूर........ नजर आता है,
क्षितिज का अनूठा नजारा,
ख्वाहिशों को मिल जाता है,
मुश्कुराने का एक बहाना...........!

 

--प्रशांत सरकार,मधेपुरा
मुश्कुराने का एक बहाना...........!///प्रशांत सरकार मुश्कुराने का एक बहाना...........!///प्रशांत सरकार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.