गत ११ मार्च से चौसा में चल रहे अंतरजिला पुरुष फुटबॉल चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में आज लड़कियों की दो टीमें आपस में भिड़ी.इस विशेष मैच को देखने आज जनता हाई स्कूल का मैदान खचाखच भरा हुआ था.भीड़ का आलम यह था कि दर्शक आस-पास के घरों कि छतों पर भी मैच देखने जमे हुए थे.आज के मैच में मुजफ्फरपुर और बेगुसराय की लड़कियों की टीम में आपसी संघर्ष
चरम पर दिखा,पर आखिरकार मुजफ्फरपुर की टीम विजयी रही.
लड़कियों का शो मैच रहा अंतरजिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आकर्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 17, 2012
Rating:

No comments: