|  | 
| आरती सिंह:जिले की पहली महिला थाना प्रभारी | 
संवाददाता/०४ फरवरी २०१२
राज्य सरकार के निर्देशानुसार मधेपुरा जिले में महिला थाना का शुभारंभ २६ जनवरी को भले ही जिलाधिकारी मिन्हाज आलम के द्वारा उदघाटन के साथ कर दिया गया हो,पर कई दिनों तक एक भी मामला दर्ज नहीं होने के कारण इसकी सफलता पर लोगों को थोड़ा संदेह लग रहा था.पर कल ही महिला उत्पीडन से सम्बंधित एक मामले के दर्ज होने के साथ ही महिला थाना में केश का शुभारंभ हो गया.यह वाद साहुगढ़ की मीना सिन्हा ने अपने पति सुनील कुमार यादव के खिलाफ दर्ज कराया है जिसमे आरोप है कि उसके पति ने बेटे की चाह में सुपौल की अभिलाषा देवी से दूसरी शादी कर ली और उसे मारा पीटा और दहेज की भी मांग की.मीना देवी को सुनील यादव से एक १६ वर्षीया बेटी कोमल भी है.महिला था में मुकदमा दर्ज होने के साथ ही इस पर जांच शुरू कर दे गयी है.
   समाहरणालय परिसर में बने महिला थाना की प्रथम थाना प्रभारी आरती सिंह इस थाना से काफी उत्साहित हैं.उन्होंने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि इस थाने में महिला नि:संकोच होकर अपनी बात कह सकती है और अपने जख्म भी दिखा सकती है.अभी तो शुरुआत है,आने वाले दिनों में ये जिले की महिलाओं को न्याय दिलाने में निश्चित रूप से असरदार होगा.(देखें वीडियो)
मधेपुरा की महिला थाना में हुआ पहला मुकदमा दर्ज
 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 04, 2012
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 04, 2012
 
        Rating: 
       Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 04, 2012
 
        Rating:
 
        Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
        on 
        
February 04, 2012
 
        Rating: 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
.jpeg) 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
No comments: