मुरलीगंज/०७ फरवरी २०१२
स्थानीय बी०एल० उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा स्थानान्तरण प्रमाणपत्र के जांच की प्रक्रिया विगत एक सप्ताह से चल रही है.जिसमे नवम् वर्ग में नामांकित ९७६ छात्र-छात्राओं में से ५९३ छात्र-छात्राओं के प्रमाणपत्रों की जांच अब तक की गयी.अब तक सत्यापन के दौरान ३६ फर्जी छात्र-छात्राओं का उद्भेदन हुआ जिसकी सूचना विद्यालय प्रशासन ने जिला शिक्षा पदाधिकारी मधेपुरा को अग्रसारित कर दी है.इन ३६ छात्र-छात्राओं में से सबसे ज्यादा मध्य विद्यालय, रतनपट्टी के १६ छात्र, मध्य विद्यालय, कोल्हाईपट्टी के ९, कन्या मध्य विद्यालय, रघुनाथपुर से ४, मध्य विद्यालय, रजनी गोठ से ५, आदर्श मध्य विद्यालय, मुरलीगंज से २ छात्र का प्रमाणपत्र फर्जी पाया गया.इस जांच दल में बी०एल० उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरलीगंज के कम्प्यूटर शिक्षक सुनील कुमार, विज्ञान शिक्षक कृष्ण कुमार, गणित शिक्षक रजनीश कुमार और शारीरिक प्रशिक्षक दुर्गानन्द प्रसाद थे.प्रमाणपत्रों की जांच के क्रम में जब यह दल चंद्रमणि कन्या मध्य विद्यालय,मुरलीगंज पहुंचा तो विद्यालय के प्रधानाध्यापक ईश्वरचंद मिश्र ने हमारे रिपोर्टर संजय कुमार को बताया कि इस तरह का फर्जीवारा मेरे विद्यालय से नहीं होता है.
फर्जी नामांकन हो रहे उजागर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 07, 2012
Rating:

No comments: