छात्र-छात्राओं ने लिया एनसीसी प्रशिक्षण

संजय कुमार/०८ फरवरी २०१२
मुरलीगंज के के० पी० महाविद्यालय के प्रांगन में १/१७ बिहार बटालियन सहरसा के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मुरारी कुमार के नेतृत्व में शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एनसीसी के ७० कैडेटों ने भाग लिया. एलएमजी, एसएलआर, ०.२२ रायफल, फील्ड क्रेटिंग और मैप रीडिंग की जानकारी इस विशेष प्रशिक्षण शिविर में दी गयी.प्रशिक्षक के रूप में सूबेदार मेजर जसपाल सिंह, डीएचएम ओमप्रकाश, हरेराम तथा के.पी.कॉलेज के एनएनओ दीनबंधु ने भाग लिया.इस प्रशिक्षण का आयोजन आगामी एनसीसी की ए, बी, सी परीक्षा को ध्यान में रख कर किया गया.इस प्रशिक्षण शिविर में खास बात ये रही कि लड़कियों ने भी इसमें खासी रुचि दिखाई और अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया.
छात्र-छात्राओं ने लिया एनसीसी प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं ने लिया एनसीसी प्रशिक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.