एसडीपीओ विजय कुमार |
संवाददाता/३० जनवरी २०१२
मधेपुरा के सदर एसडीपीओ (सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर) विजय कुमार पर आज न्यायालय में एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.परिवाद पत्र में श्रीनगर थाना के अंतर्गत ललकुरिया की बीबी कुलसुम ने आरोप लगाया है कि मधेपुरा थाना के एक केस में डीएसपी विजय कुमार उनसे रिश्वत मांग रहे थे.नहीं देने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार किये.इसकी सूचना देने जब वह डीआईजी के पास सहरसा गयी तो वहां एक व्यक्ति ने उसे बरगलाकर एसपी मधेपुरा के पास जाने कहा.वापस लौटते समय सहरसा रोड में स्टेशन से एक किलोमीटर दूर पुल के पास उसकी मैजिक गाड़ी को रूकवा कर डीएसपी ने उसे भरपूर पीटा और धमकी दी कि कोर्ट या थाना गयी तो अंजाम बुरा होगा.फिर डीएसपी ये कहते वहां से भाग गए कि कोई विधि व्यवसायी(वकील) मेरे खिलाफ प्रैक्टिस करेगा तो उसके जीवन को तहस नहस कर दूंगा.
मधेपुरा टाइम्स ने जब इस सम्बन्ध में एसडीपीओ विजय कुमार से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उक्त महिला ने अपने पति पर मुकदमा किया था जिसको जांच के बाद उन्होंने गलत पाया था.उसी आक्रोश में महिला ने ये निहायत झूठा परिवाद पत्र दाखिल किया है.
मधेपुरा के एसडीपीओ पर न्यायालय में मुकदमा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 30, 2012
Rating:
No comments: