महिला पर्यवेक्षिका ले रही हैं विशेष प्रशिक्षण

 संवाददाता/२२ दिसंबर २०११
जिले के सभी नवचयनित लेडी सुपरवाइजर को विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए वृद्धि मानक ग्रोथ चार्ट पर दो दिनों का प्रशिक्षण जिला सूचना भवन के सभागार में दिया जा रहा है.इस अवसर पर कुपोषण और शिशु के विकास आदि विषयों पर उपस्थित महिला पर्यवेक्षिका को विस्तार के जानकारी दी गयी.प्रशिक्षण यूनिसेफ के जिला पोषण समन्वयक सुबीत कुमार तथा राज्य समन्वयक विनोद शंकर के द्वारा दी गयी.
   ट्रेनर सुबीत कुमार ने मधेपुरा टाइम्स को इस ट्रेनिंग के बिषय पर विस्तार से बताते हुए कहा (देखें: वीडियो) कि जिले की सारी पर्यवेक्षिका को दो अलग-अलग बैच बनाकर पहले बैच को १९ दिसंबर व २० दिसंबर तथा दूसरे बैच को आज २२ दिसम्बर को प्रशिक्षण दिया गया.दूसरे बैच की सभी पर्यवेक्षिका को कल भी ट्रेनिंग दी जायेगी.इस ट्रेनिंग में विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए मानक ग्रोथ चार्ट को क्षेत्र दौरा के समय कैसे उपयोग में लाया जाय,इस पर भी जानकारी दी जायेगी.
   जिले में बदहाल आंगनबाड़ी केन्द्रों को सुधारने में महिला पर्यवेक्षिका एक अहम भूमिका निभा सकती है.और इन्हें दी जाने वाली इस तरह की ट्रेनिंग निश्चित रूप से जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुँचने वाले बच्चों को कुपोषण का शिकार बनने से बचाने तथा इनके समुचित वृद्धि में कारगर होगा.
महिला पर्यवेक्षिका ले रही हैं विशेष प्रशिक्षण महिला पर्यवेक्षिका ले रही हैं विशेष प्रशिक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 22, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.