नपेंगे जिले भर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार

रूद्र ना० यादव/१७ नवंबर २०११
जिले भर से जनवितरण प्रणाली के दुकानों से भी अनियमितता की खबर मिलती रहती है.कार्डधारी आम लोगों को सरकार द्वारा रियायती दर पर अनाज,किरासन तेल आदि तो उपलब्ध कराने की योजना है,पर अधिकाँश जन वितरण प्रणाली के तहत दुकान चलाने वाले दुकानदार इन सामानों के वितरण में धांधली कर जाते हैं.पूरे जिले से जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी के पास पहुंची तो जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने खुद से शंकरपुर प्रखंड में इसकी जांच कर डाली.उन्होंने कई जनवितरण प्रणाली के दुकानों में जाकर न सिर्फ उसके रजिस्टर,आबंटन और वितरण की जांच की बल्कि बटखरे और तराजू के पासंग को भी खुद से देखा. जिलाधिकारी ने अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही करने की भी बात की. जाहिर सी बात है,यदि जिलाधिकारी खुद जाकर इन चीजों की जांच करने लगे तो निश्चित रूप से इन दुकानों में हो रही धांधलियों में कुछ कमी आने की सम्भावना बनती है.
नपेंगे जिले भर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नपेंगे जिले भर के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 17, 2011 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.