पंकज भारतीय/ सुपौल/ १० अक्टूबर २०११
सुपौल जिले के सरायगढ़-भपटियाही के झिल्लाडुमरी पंचायत के गढिया गाँव का ये मामला दुष्कर्म में असफल रहने की खीज से उत्पन्न एक व्यक्ति द्वारा महिला की हत्या के प्रयास से सम्बंधित है.गाँव की ही सोनी देवी अपने घर के बरामदे पर सोयी हुई थी और उसका पति प्रेम रजक नाच देखने गया हुआ था.२५ वर्षीया सोनी को अकेले पाकर गाँव के ही छत्री झा ने सोनी के साथ बरामदे पर ही दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा.सोनी ने इसका जोर से प्रतिरोध करना शुरू किया तो छत्री दुष्कर्म में सफल न हो सका.गुस्से में छत्री ने सोनी के गर्दन को चाकू से रेत दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ.
जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही सोनी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.पीडिता के बयान पर मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी तेज कर दिया गया है.
दुष्कर्म में रहा विफल तो चाकू से रेता गला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 10, 2011
Rating:
Congratulations Abhinav ! keep it up...
ReplyDelete